Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान में बारिश आफत बन रही है। हनुमानगढ़ में बड़ी घटना हो गई। बारिश के कारण मकान की छत गिर गई। हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टामॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना रविवार सुबह की है। शनिवार को बीकानेर में दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हुई थी।
ग्रामीणों ने सभी को पहुंचाया अस्पताल
टिब्बी थाना पुलिस के मुताबिक, राठीखेड़ा ग्राम पंचायत की चक 2 जीजीआर में खेत में मकान की रविवार को छत गिर गई। घर में सो रहे पांच लोग मलबे में दब गए। ग्रामीणों की मदद सभी को बाहर निकाला और टिब्बी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दरभंगा (बिहार) निवासी अमित कुमार (24) और उसके सगे भाई सुमित कुमार (26) की मौत हो गई। हादसे में अभिषेक, भरत, राम भरोसे घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
परिवार के साथ मजदूरी करते थे दोनों भाई
पुलिस के मुताबिक, मृतक दोनों सगे भाई अपने परिवार सहित पिछले काफी वर्षों से दरभंगा से आकर हनुमानगढ़ में खेत में मजदूरी का कार्य कर रहे थे। खेत में बने मकान में रहते थे। रविवार को सुबह 5 बजे छत गिर गई। हादसे में अमित कुमार और सुमित कुमार की मौत हो गई। पुलिस के बताया कि प्रथम दृष्टया बरसात की वजह से छत गिरना से दोनों की मौत की बात सामने आई है।
बीकानेर में तीन लोगों की मौत
बीकानेर में शनिवार को तेज बारिश से हादसा हो गया था। बीछवाल थान क्षेत्र के शोभासर में दो दिन तक लगातार बारिश हुई। बारिश से एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवार गिरने से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। शनिवार रात को तेज बारिश से सूरेवाला में सड़क पर कटाव आ गया। सड़क पर खड़ा ट्रक पलट गया। गनमीत रही कि हादसे के वक्त ट्रक में कोई नहीं था।