RUHS Jaipur: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (RUHS) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर कुछ दिन पहले भर्ती निकाली थी। जिसमें होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया है। जिसकी वजह से नीट पीजी काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होने तक यह परीक्षा नहीं करवाई जाएगी। हालांकि विभाग ने अभी तक आगामी परीक्षा के तारीख की घोषणा नहीं की है।
RUHS अधिकारियों के अनुसार अभी नीट पीजी की काउंसलिंग होना बाकी है। इस दौरान अगर किसी अभ्यर्थी का पीजी में एडमिशन होता है, तो उसे एडमिशन लेने के बाद मेडिकल ऑफिसर पद पर ज्वाइनिंग नहीं दिया जाएगा। जिसकी वजह से मेडिकल ऑफिसर का पद खाली रह जाएगा।
ये भी पढ़ें: पीपीएससी ने छात्रों की बात मानी; RO/ARO परीक्षा स्थगित, एक ही शिफ्ट होगा एग्जाम
17 नवंबर को होने वाली थी परीक्षा
RUHS प्रशासन के अनुसार नीट पीजी की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने तक परीक्षा को टाल दिया गया है। दरअसल, 1220 मेडिकल ऑफिसर के पदों को भरने के लिए भर्ती कुछ महीने पहले निकाली गई थी, जिसके लिए आवेदन भी मंगाए गए थे। इसके लिए परीक्षा 17 नवंबर 2024 को होने वाली थी।
इससे पहले 2021-22 में हुई थी परीक्षा
बता दें, इससे पहले साल 2021-22 में जब मेडिकल ऑफिसर्स की भर्ती हुई थी, उस दौरान भी ऐसा ही हुआ था। जिन अभ्यर्थियों का पीजी के लिए एडमिशन हो गया था। उन्हीं परीक्षार्थियों में से कुछ लोगों का चयन मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए भी हो गया था। जिसमें से कुछ लोगों को परीक्षा पास करने के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं दी गई। जिसके लिए कुछ मामले कोर्ट तक भी पहुंचे थे।