Sanwariya Seth Mandir: राजस्थान में मेवाड़ के प्रसिध्द भगवान सांवरिया सेठ के भंडार से 17 करोड़ रुपए का चढ़ावा निकला है। कुल राशि की गिनती 4 राउंड में पूरी कर ली गई है। इस बार भी काफी मात्रा में नगदी के अलावा सोना-चादी मिला है। बता दें, महीने भर के अंदर 68 किलो चांदी और 1.8 किलो सोना चढ़ावे में मिला है।
सांवरिया सेठ मंदिर में हर महीने चढ़ावे की गिनती की जाती है। यहां पर काफी मात्रा में चढ़ावा मिलता है। इस महीने चतुर्दशी के मौके पर 5 जून को भंडार खोला गया। जिसकी गिनती 4 राउंड चली। इसमें रिकॉर्ड तोड़ सोना-चांदी के साथ ही भंडार और ऑनलाइन के माध्यम से 17 करोड़ से ज्यादा की राशि मिली है।
4 राउंड में गिनती हुई पूरी
सांवरिया सेठ के चौथे राउंड में कुल 3 करोड़ 19 लाख 69 हजार 984 रुपए मिले हैं। वहीं ऑनलाइन और भेट कक्ष 3 करोड़ 64 लाख 89 हजार रुपए मिले। कुल मिलाकर 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए प्राप्त हुए हैं। काउंटिंग के दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष से लेकर सभी स्टॉफ मौजूद रहे।
इनकी मौजूदगी में हुई गिनती
सांवरिया सेठ मंदिर में भंडार में निकली राशि की गिनती कई लोगों की मौजूदगी में हुई। जिमें मंडल अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, सीईओ और एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, मंदिर मंडल सदस्य भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, संजय कुमार मंडोवरा, शंभू लाल सुथार, श्री लाल पाटीदार और ममतेश शर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी भदेसर एसडीम विजयेश कुमार पंड्या, मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम और प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय, केशियर नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा के साथ सुरक्षा प्रभारी गुलाबसिंह मौजूद रहे।