SI Paperleak Case: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 मामले में गिरफ्तार 11 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। ये सभी ट्रेनी एसआई 4 दिन पहले ही ड्यूटी के लिए भेजे गए थे। यह आदेश शनिवार, 4 जनवरी को जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज आईजी ने जारी किया है।

बता दें, 4 दिन पहले ही पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के एडीजी विपिन कुमार पांडेय ने एक आदेश जारी किया। जिसमें बताया कि 2021 के सभी ट्रेनी एसआई को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए आवंटित रेंज के जिलों में भेजा जाए। जिसके बाद 25 ट्रेनी एसआई को जिले में भेज दिया गया। लेकिन शनिवार को इनमें से 11 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड कर दिया। 

ये भी पढ़ें: राजस्थान के ट्रेनी एसआई SOG के टेस्ट में फेल, सामान्य अंग्रेजी भी नहीं पढ़ पाए

जानकारी के मुताबिक से सभी 11 ट्रेनी एसआई 48 घंटे से ज्यादा पुलिस की हिरासत में भी रह चुके हैं। जिन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसमें तीन रेंज के ट्रेनी एसआई को निलंबित किया गया है।

इन ट्रेनी एसआई को किया निलंबित
एसआई भर्ती 2021 मामले में कार्रवाई करते हुए तीन रेंज के ट्रेनी एसआई निलंबित किए गए हैं। जयपुर रेंज से तीन ट्रेनी एसआई एकता, अविनाश व सुरजीत सिंह, उदयपुर रेंज से पांच ट्रेनी एसआई विश्नोई, मनोहर, राजेश्वरी, दिनेश, श्याम प्रताप सिंह व विक्रमजीत सिंह वहीं कोटा रेंज से भी तीन ट्रेनी एसआई मालाराम विश्नोई, चेतन सिंह व रेणु कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है।