राजस्थान में भीषण एक्सीडेंट: ट्रक से टकराई बेकाबू कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत; अहमदाबाद गए थे इलाज कराने

Sirohi Car Accident: राजस्थान के सिरोही गुरुवार (6 मार्च) तड़के तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। अहमदाबाद से जालोर जा रहे 6 लोगों की मौत हो गई।;

Update:2025-03-06 11:01 IST
राजस्थान में भीषण एक्सीडेंट: ट्रक से टकराई बेकाबू कार, अहमदाबाद से जालोर जा रहे 6 लोगों की मौत; महिला गंभीर Sirohi Car Acident
  • whatsapp icon

Sirohi Car Accident: राजस्थान के सिरोही जिले में भीषण सड़क एक्सीडेंट हो गया। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली के पास गुरुवार तड़के 3 बजे तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। कार सवार महिला गंभीर रूप से घायल है। सभी लोग अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे, तभी तभी किवरली के पास ट्रक ने टक्कर मार दी।  

महिला गंभीर, सिरोही रेफर
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरोही रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ गोमाराम, सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह, एसआई गोकुलराम, हेड कांस्टेबल विनोद सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।

नेशनल हाइवे-27 पर हादसा 
सीओ गोमाराम ने बताया, हादसे के वक्त कार में 7 लोग सवार थे। सभी लोग अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे। तभी उनकी कार नेशनल हाइवे-27 पर किवरली के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज सिरोही भेज दिया गया।

हादसे में इनकी हुई मौत 
पुलिस के मुताबिक, हादसे में जालोर निवासी नारायण प्रजापत (58) पुत्र नरसाराम, उनकी पत्नी पोशी देवी (55) और बेटे दुष्यंत (24), ड्राइवर कालूराम (40) पुत्र प्रकाश चांदराई, उनके बेटे यशराम (4) और जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापत की मौत हो गई। जबकि, मृतक जयदीप की मां दरिया देवी (35) पत्नी पुखराज गंभीर रूप से घायल हैं। 

सभी मृतक एक ही परिवार के
घटना की सूचना मिलते ही माउंट आबू डीएसपी और आबूरोड एसडीएम मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा ने भी घटना की जानकारी ली है। सीओ गोमाराम ने बताया कि घटना सुबह 3 बजे की है। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। जालोर से अहमदाबाद इलाज कराने गए थे।

Similar News