भीषण हादसा: नेशनल हाईवे पर दौड़ रही कार का अचानक फटा टायर, डिवाइडर तोड़कर नाले में गिरी, मां-बेटे सहित 5 की मौत

Sirohi Road Accident
X
Sirohi Road Accident
राजस्थान के सिरोही में गुरुवार (24 अक्टूबर) को तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फट गया। डिवाइडर तोड़ते हुए कार नाले में गिर गई। हादसे में मां-बेटे सहित 5 की मौत हो गई।

Sirohi Road Accident: सिरोही में गुरुवार (24 अक्टूबर) को भीषण हादसा हो गया। ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर दौड़ रही कार का अचानक टायर फट गया। डिवाइडर तोड़ते हुए कार नाले में गिर गई। हादसे में मां-बेटे सहित 5 लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसा कैसे हुआ? कारण जानने पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिवाली मनाने आ रहा था परिवार
पुलिस के मुताबिक, फलोदी (राजस्थान) का परिवार 40 साल से गुजरात के दाहोद में रहता था। परिवार दिवाली मनाने गुजरात से फलोदी आ रहे थे। गुरुवार सुबह 7 बजे तेज रफ्तार कार कोतवाली थाना इलाके में ब्यावर-पिंडवाड़ा NH-62 पर थानेश्वरजी पुलिया के पास पहुंची ही थी कि अचानक टायर फट गया। स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए हाईवे से नीचे नाले में गिर गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। घायल महिला को सिरोही हॉस्पिटल पहुंचाया।

हादसे में इनकी गई जान
एक्सीडेंट में दाहोद (गुजरात) निवासी प्रताप (53) पुत्र कांती लाल भाटी, रामूराम (50) पुत्र प्रेमाराम भाटी, उषा (50) पत्नी प्रताप भाटी, पुष्पा (25) पत्नी जगदीश भाटी और आशु (11 महीने) पुत्र जगदीश भाटी की मौत हो गई। शारदा (50) पत्नी रमेश भाटी घायल हो गईं। परिवार गुजरात का रहने वाला था। आशु, पुष्पा का बेटा था। इस हादसे में दोनों की जान चली गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story