सोयाबीन MSP की अंतिम डेट बढ़ी: MP, महाराष्ट्र और राजस्थान में इस तारीख तक होगी सरकारी खरीद, तेलंगाना में भी फायदा 

soybean MSP Last date extended 4 states benefit Shivraj Singh ChouhanLast date extended 4 states benefit Shivraj Singh Chouhan
X
सोयाबीन MSP की अंतिम डेट बढ़ी: MP, महाराष्ट्र और राजस्थान में इस तारीख तक होगी सरकारी खरीद, तेलंगाना के किसानों को भी फायदा।
महाराष्ट्र में सोयाबीन खरीदी की डेट 31 जनवरी तक बढ़ाई गई है। राजस्थान में 4 फरवरी और एमपी में 15 जनवरी तक किसान सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचेंगे।

Soybean MSP Last Date: केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में सोयाबीन खरीदी की डेट 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। राजस्थान में किसान 4 फरवरी और मध्यप्रदेश में 15 जनवरी तक सोयाबीन की उपज समर्थन मूल्य (MSP) पर बेच सकेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 4 राज्यों में 13 लाख क्विंटल से अधिक एमएसपी पर सोयाबीन खरीदा जा चुका है। तेलंगाना में भी सोयाबीन खरीदी की क्षमता बढ़ाई गई है।

महाराष्ट्र में 31 तक सोयाबीन खरीद
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अब तक 13 लाख क्विंटल से अधिक सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) खरीद चुके हैं। यह खरीद आगे भी जारी रहेगी। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की मांग पर 31 जनवरी तक सोयाबीन खरीदी की समय सीमा बढ़ाई गई है।

राजस्थान में सोयाबीन की खरीद 4 तक
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बताया, राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने 4 फरवरी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदने की मांग की थी। राजस्थान में भी 4 फरवरी तक सोयाबीन खरीद (Soybean Procurement) अनुमति दे दी गई है। तेलंगाना सरकार को सोयाबीन की अतिरिक्त खरीदी के लिए अनुमति दी गई है।

MP में 15 जनवरी तक होगी सोयाबीन की खरीद
मध्य प्रदेश में भी MSP पर सोयाबीन की खरीद (Soybean Procurement) 15 जनवरी तक होगी। केंद्र सरकार ने दिसंबर में ही इसकी समय सीमा बढ़ा दी थी। एमपी में पहले 31 जनवरी तक सोयाबीन की खरीदी (Soybean Procurement) होनी थी, लेकिन किसानों की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसकी समय सीमा बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी थी।

यह भी पढ़ें: बाजरे पर MSP नहीं: केंद्र से बजट नहीं मिला तो राजस्थान सरकार ने सरकारी खरीद से खींचे हाथ

सोयाबीन का एमएसपी रेट 4892 रुपए
केंद्र सरकार ने 2024-25 सीजन के लिए सोयाबीन का समर्थन मूल्य (MSP) 4,892 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। हालांकि, मंडी में सोयाबीन 4300 रुपए प्रति क्विंटल के हिासाब से बिक रहा है। सोयाबीन की सरकारी खरीद मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, राजस्थान और तेलंगाना सहित 4 राज्यों में की जा रही है। (Soybean MSP Rate)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story