Rajasthan News: श्रीगंगानगर में बुधवार की देर रात बदमाशों ने एक व्यापारी के घर में घुसकर 60 लाख की डकैती की। इस दौरान 7 की संख्या में आए बदमाशों ने घर में मौजूद पति-पत्नी को बंधक बना लिया और करीब करीब 2 घंटे तक घर में लूटपाट किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना जिले के पदमपुर में धानमंडी रोड की है। यहां पर रहने वाले टायर व्यापारी बृजलाल खींची (55) के घर में बुधवार को देर रात 7 बदमाश घुस गए। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया और करीब 60 लाख रुपए के गहने और नगदी लूट कर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर गुड्डू के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई, कई थानों में दर्ज हैं 44 मामले
घर के अंदर ही बनाया बंधक
पीड़ित बृजलाल खींची के मुताबिक रात के समय किसी परिचित के होने की संभावना से गेट खोल दिया। गेट खुलते ही बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उनके नाक में भी हल्की सी चोट आई। आवाज सुनकर उनकी पत्नी सावित्री (50) भी जागकर गेट पर पहुंच गई और बृजलाल को देखकर घबरा गई। इसके बाद आरोपियों ने मारपीट करते हुए दोनों को बंधक बना लिया।
2 घंटे तक की लूटपाट
इसके बाद बदमाशों ने 2 घंटे तक घर में लूटपाट करते हुए फरार हो गए। इस दौरान पीड़ित बृजलाल ने खुद को संभालते हुए अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि बाद में उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ये भी पढ़ें: उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी जावेद को हाईकोर्ट ने दी जमानत
दंपति की हालत गंभीर
बृजलाल के बेटे डॉ. अजय खींची ने बताया कि बदमाशों ने करीब 60 लाख रुपए के गहने और नगदी पार कर दिए हैं। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अभी दंपति की हालत गंभीर है, ऐसे में लूट की सारी जानकारी नहीं मिल पाई है।