Logo
राजस्थान के जयपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। किसी ने जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया गया है। साइबर टीम जांच में जुट गई है।

जयपुर। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट की ऑफिशियल आईडी पर ई-मेल भेजकर किसी ने धमकी दी है। एयरपोर्ट सुरक्षा जवानों के साथ ही BDS टीम (बम निरोधक दस्ता) की ओर से एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट पुलिस थाने में शिकायत कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के साथ साइबर टीम जांच में जुट गई है।

Jaipur International Airport

मेल किसने भेजा? साइबर टीम जानकारी जुटा रही है 
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, दोपहर 12:30 बजे ईमेल के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का धमकी से भरा पत्र मिला है। हालांकि यह मॉक ड्रिल भी हो सकती है, लेकिन पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। धमकी मिलने के बाद पूरे एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों और समान की जांच की गई। एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस ने एक-एक यात्री के बैग और अन्य सामान की जांच  की है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। सर्च ऑपरेशन में कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। एयरपोर्ट प्रशासन सहित सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट मोड पर है। साइबर की तीनों टीमें मेल भेजने के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। 

दो महीने पहले भी बम से उड़ाने की मिली थी धमकी 
एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि दो महीने पहले 27 दिसंबर को भी जयपुर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ऑफिशियल कस्टमर केयर आईडी पर ईमेल मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था। जांच में सुरक्षा एजेंसी और पुलिस को कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला था। जिसकी जांच करने के बाद मॉक ड्रिल सामने आई थी। 

5379487