Rajasthan: राजस्थान में शुक्रवार, 29 नवंबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि धमकी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को अनूपगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल समेत कई बड़े नेताओं ने मदन राठौड़ से बातचीत कर जानकारी ली।

बता दें, धमकी देने वाले व्यक्ति ने फोन कर कहा कि तू बहुत उछल-कूद कर रहा है। तुझे गोली मार दूंगा। राज्यसभा में इसलिए भेजा है क्या? यह सुनकर मदन राठौड़ दंग रह गए। उन्होंने इसकी जानकारी दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई।

ये भी पढ़ें: जयपुर में 274 दुकानें तोड़ने की तैयारी, जेडीए ने लगाया लाल निशान; व्यापारियों ने किया विरोध

धमकी देने की नहीं बताई वजह
इस घटना के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के स्टॉफ द्वारा जब दुबारा फोन किया गया तो धमकी देने वाले ने खुद को बिहार का रहने वाला बताया, इसके बाद अनूपगढ़ से बोलने की बात कही। हालांकि उसने धमकी देने की कोई वजह नहीं बताई है।

पहले भी कई नेताओं को दे चुका है धमकी
जानकारी के अनुसार धमकी देने वाला आरोपी पहले भी कई राजनेताओं और अधिकारियों को धमकी दे चुका है। पुलिस के अधिकारियों ने इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को दी। फिलहाल अभी आरोपी युवक के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: MLA रविंद्र सिंह भाटी 51 कन्याओं का करेंगे विवाह: शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2 हॉस्टलों को 11-11 लाख की घोषणा

गुरुवार को अजमेर दरगाह पर दिया था बयान
दरअसल, राजस्थान में अजमेर दरगाह शरीफ का मामला चल रहा है। जिसको लेकर एक दिन पहले गुरुवार को मदन राठौड़ ने बयान जारी कर कहा था कि अजमेर दरगाह शरीफ का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस मामले में किसी प्रकार की टिप्पणी करना सही नहीं होगा। लेकिन, मुगलों ने भारत में आकर लूट मचाई, इतिहास गवाह है। माननीय न्यायालय ने ऐसे में छानबीन करने के बाद ही ऐतिहासिक फैसला दिया है। हमें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है। हम उसका स्वागत करते हैं।