Banswara News: बकरियां चराने गईं तीन बहनों की अनास नदी में डूबने से मौत हो गई। एक ही परिवार में तीन की मौत से चीख-पुकार मच गई। सोमवार को तीनों बच्चियों का अंतिम संस्कार किया गया। घटना से हर कोई आहत है। तीनों राजकीय प्राथमिक विद्यालय खराड़ी फला में पढ़ती थीं। दर्दनाक घटना बांसवाड़ा के आनंदपुरी थाना क्षेत्र खराडीपाड़ा की है।
पिता मजदूरी करने गए थे
खराडीपाड़ा निवासी इटली (11), शर्मिला (10) और टीना (10) चचेरी बहनें हैं। तीनों के पिता मजदूरी करने अहमदाबाद गए हैं। रोज की तरह तीनों बकरियां चराने घर निकली। कुछ दूरी पर अनास नदी के किनारे गईं। दोपहर में तीनों नदी किनारे पर तीनों पानी में हाथ-पैर धोने लगीं। तभी तीनों एक साथ फिसलकर नदी की गहराई में चली गईं। सूचना पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे। तीनों को नदी से बाहर निकाला। आनंदपुरी अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एक ही स्कूल में पढ़ती थी तीनों
एक ही परिवार में तीन बच्चियों की मौत से चीख-पुकार मच गई। तीनों के पिता सोमवार को अहमदाबाद से लौटे। इसके बाद तीनों बच्चियों को अंतिम संस्कार किया गया। तीनों बेटियां राजकीय प्राथमिक विद्यालय खराड़ी फला में पढ़ती थीं। तीनों पढ़ाई में काफी होशियार थीं। रविवार की छुट्टी होने के कारण तीनों स्कूल नहीं गईं थीं। बकरियों चराने के दौरान तीनों की जान चली गई।