टोंक में सड़क एक्सीडेंट : राजपूत महासभा के अध्यक्ष तिलकराज चौहान की मौत, पत्नी यशोदा घायल 

Tonk Accident Tilakraj Chauhan Death
X
टोंक में सड़क एक्सीडेंट : हरियाणा राजपूत महासभा के अध्यक्ष तिलकराज चौहान की मौत, पत्नी घायल।
राजस्थान के टोंक में गुरुग्राम राजपूत महासभा के अध्यक्ष तिलकराज चौहान की हादसे में मौत हो गई। पत्नी यशोदा भी घायल हैं। वह झालावाड़ से गुरुग्राम लौट रहे थे।

Rajasthan Accident : राजस्थान के टोंक में हुए सड़क एक्सीडेंट में गुरुग्राम राजपूत महासभा के अध्यक्ष तिलकराज चौहान की मौत हो गई। जबकि, उनकी पत्नी यशोदा गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों लोग झालावाड़ में आयोजित शादी समारोह से गुरुग्राम लौट रहे थे। तभी उनकी मर्सिडीज कार पर बजरी से भरा ट्रेलर पलट गया।

गुरुग्राम के वजीरपुर निवासी तिलकराज चौहान (62) और उनकी पत्नी यशोदा चौहान शादी समारोह में शामिल होने झालावाड़ निवासी राजेंद्र सिंह झाला के यहां गए थे। शादी के बाद वह रविवार को अपने गांव वजीरपुर लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार के ऊपर बजरी से भरा ट्रेलर पलट गया।

ओवरटेक करते समय हादसा
पुलिस ने बताया, तिलकराज सिंह देवली के पास कार ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी सामने गाय आ गई और ड्राइवर ने ट्रेलर को दाईं ओर दबाया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से ट्रेलर मर्सिडीज के ऊपर पलट गया। हादसे में तिलकराज चौहान (Tilakraj Chauhan) की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक साथ भिड़ी 5 कारें: एक कार का एयरबैग खुला, अचानक ब्रेक मारने से हुआ हादसा

कौन हैं तिलकराज सिंह चौहान
तिलकराज चौहान राजपूत महासभा गुरुग्राम के अध्यक्ष हैं। 2014 में उन्होंने हरियाणा की सोहना सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। सोमवार को राजपूत महासभा के अध्यक्ष के चुनाव हैं। इसीलिए शादी अटेंड कर रात में ही झालावाड़ से गुरुग्राम लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें: अजब-गजब केस: चिता पर लेटते ही जिंदा हो गया शख्स, ये कैसे हुआ; जानकर चौंक उठेंगे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story