Train cancelled: राजस्थान में भारी बारिश के कारण कई ट्रेन रद्द, 7 का बदला रूट

Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश की वजह से रेलवे यातायात बुरी तरह प्रभावित है। बुधवार को रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।;

Update:2024-08-07 12:24 IST
पश्चिम मध्य रेलवे में निकली बंपर भर्ती।West Central Railway recruitment for apprentice posts
  • whatsapp icon

Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश ने आमजीवन को प्रभावित कर रखा है। बारिश की वजह से सड़क के साथ-साथ रेलवे यातायात भी बुरी तरह प्रभावित है। बुधवार को भी रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। 

प्रदेश में इन दिनों मानसून सीजन में भारी बरसात हो रही है। जिसकी वजह से जोधपुर मंडल के केरला-पाली-बोमादड़ा के बीच पटरियों पर पानी भर गया। पटरियों में पानी भर जाने से रेल यातायात प्रभावित हो रहा।  मंगलवार को भी 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई थी और 14 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया था।

कई ट्रेनों को किया रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक जोधपुर मंडल के केरला-रोहट, मारवाड़ खारा-मारवाड़ बीठडी व फलोदी-मलार के बीच जलभराव की स्थिति को देखते हुए कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं 7 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। जोधपुर के अलावा भी कई और रूट पर पानी भरा हुआ है। जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया है।

बुधवार को ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
बुधवार को जोधपुर-भीलड़ी (04841), जोधपुर-साबरमती (12461), जोधपुर-साबरमती (14821), भीलड़ी-जोधपुर (04842) और साबरमती-जोधपुर (12462) ट्रेन कैंसिल रहेगी। जबकि साबरमती-जोधपुर (14822) 8 अगस्त 2024 को भी रद्द रहेगी। वहीं जैसलमेर-काठगोदाम (15013) जैसलमेर-जोधपुर के बीच आंशिक रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
भारी वजह से सिर्फ ट्रेनों को कैंसिल ही नही किया गया है बल्कि कई ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है। जिसमें बेंगलुरु-जोधपुर (16508) परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी, वलसाड-जोधपुर (19055) परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी, पुणे-बीकानेर (20476) परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी, जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल (19224) परिवर्तित मार्ग लूनी- समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना, जोधपुर-बेंगलुरु (16533) परिवर्तित मार्ग लूनी- समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना, लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल (07054) परिवर्तित मार्ग लूनी- समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना और जोधपुर-इंदौर (14801) परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर शामिल है।

Similar News