Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने पुलिस वैन (PCR) को टक्कर मार दी। जिसमें दो पुलिसवालों को गंभीर चोट आई। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। यह मामला राजाधोक टोल प्लाजा के पास मंगलवार की रात करीब साढ़े 12 बजे का है।

इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को भी चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पीसीआर वाहन में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल अतर सिंह की मौत हो गई। फिलहाल जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में प्रॉपर्टी हुईं महंगी: जयपुर में DLC की दरें 50 फीसदी तक बढ़ाईं, जानें अपने शहर की नई दरें

पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर
हादसे को लेकर बस्सी थाना अ​धिकारी राजीव यदुवंशी ने बताया कि थाने की पीसीआर वाहन में सवार होकर राजाधोक टोल प्लाजा के पास एक हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल ड्यूटी के दौरान खाना खाने गए थे। इस दौरान कॉन्स्टेबल अतर सिंह (55) खाना खाकर पीसीआर की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें कांस्टेबल अतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा ट्रक ने वहां खड़े दो और वाहनों को टक्कर मार दी।

तीन साल से बस्सी थाने में तैनात थे अतर सिंह
इस हादसे में ट्रक चालक रामकेश मीणा भी घायल हो गया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाप मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कॉन्स्टेबल अतर सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार अतर सिंह बस्सी थाने में पिछले तीन साल से तैनात थे।