Rajasthan: SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर दो युवा जयपुर में रविवार को पानी की टंकी पर चढ़ गए। दोनों युवकों की 48 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी सरकार से सहमति नहीं बनी है। अब राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मौके पर पहुंचकर समझाइश देने में जुटे हैं।
"तबीयत बिगड़ जाएगी नीचे आ जाओ।" एस आई भर्ती रद्द करने की मांग कर रहे युवाओं से अपील करने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा।#SI_भर्ती_2021_रद्द_करो @DrKirodilalBJP pic.twitter.com/nPB52BDt2f
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) November 12, 2024
दोनों युवकों का कहना है कि SI भर्ती 2021 रद्द की जाए। हमारे कुछ साथियों को सीएम भजनलाल शर्मा से मिलवाया जाए। CM लेटर जारी कर भर्ती परीक्षा रद्द करने की घोषणा करें। तभी टंकी से उतरेंगे।
पिछली सरकार में 18 में से 17 पेपर लीक
युवकों को समझाइश देने पहुंचे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एसओजी और मंत्रियों की सब कमेटी ने पेपर को रद्द करने की बात कही है, लेकिन अंतिम निर्णय सीएम लेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य खराब नहीं होने देंगे। पिछली कांग्रेस सरकार में 18 में से 17 पेपर लीक हुए। जिसकी शिकायत सरकार से की गई है।
ये भी पढ़ें: SI भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े दो युवक: 24 घंटे बाद भी नहीं मानें, सरकार के समक्ष रखी ये मांग
पिछली सरकार पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
उन्होंने पिछली सरकार पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार आने के बाद 50 फर्जी एसआई को जेल में डाला गया। एसओजी की जांच में थोड़ा सा समय लगता है। एसओजी ने दो आरपीएससी मेंबर को भी गिरफ्तार किया है। हम और हमारी सरकार युवाओं का भविष्य बर्वाद नहीं होने देंगे।
मामले में दो पक्ष मौजूद
मंत्री ने कहा कि SI भर्ती मामले में दो पक्ष हैं। एक पक्ष रद्द करने की मांग कर रहा है। तो वहीं दूसरा पक्ष रद्द नहीं करने की मांग पर अड़ा है। इसलिए जांच करने में भी समय लग रहा है। हालांकि एसओजी ने रद्द करने के लिए कह दिया है। इसके अलावा केबिनेट सब कमेटी ने रद्द करने का कह दिया। सीएम बैठक कर इसमें निर्णय करेंगे।