Logo
Rajasthan: जयपुर में SI भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने की मांग को लेकर 2 युवक 24 से पानी की टंकी पर चढ़े है।

Rajasthan: जयपुर में SI भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने की मांग को लेकर 2 युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं। 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी प्रशासन और सरकार से सहमति नहीं बनी है। दोनों युवकों ने  SI भर्ती परीक्षा को लेकर 7 मांगें रखी है। 

पानी की टंकी पर चढ़े दोनों युवकों का कहना है कि हमारे कुछ साथियों को CM भजनलाल शर्मा से बातचीत कराई जाए। तभी हम टंकी पर से उतरेंगे। हालांकि अब पुलिस प्रशासन और दोनों युवकों के बीच बातचीत जारी है। दोनों युवकों की पहचान लादूराम चौधरी (35) और विकास विधूड़ी (34) के रूप में की गई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के ट्रेनी एसआई SOG के टेस्ट में फेल, सामान्य अंग्रेजी भी नहीं पढ़ पाए

सरकार के सामने रखी मांग
दरअसल, रविवार की दोपहर करीब 1 बजे दो युवा SI भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने की मांग को लेकर हिम्मत नगर स्थित पानी की टंकी चढ़ गए। युवकों ने SI पेपर लीक मामले को लेकर सरकार के सामने कई मांगें रखी है। जिसमें सरकार से सवाल करते हुए लिखा है कि एसआई भर्ती रद्द क्यों नहीं किया जा रहा है। भजनलाल सरकार से प्रदेश के छात्रों का आह्वान, एसआई भर्ती रद्द करो, लीपापोती बंद करो।

अब तक 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई
हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम लगातार युवकों से बातचीत कर समझाइश देने का प्रयास कर रही है। लेकिन टंकी पर चढ़े युवक बात मानने को तैयार नहीं हैं। बता दें, SI भर्ती परीक्षा-2021 में पेपर लीक का मामला सामने आया था। जिसमें अब तक 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके साथ ही RPSC के पूर्व सदस्य रामू राय राईका को भी आरोपी बनाया गया है।

5379487