उदयपुर में हिंसा: स्कूली छात्रों के झगड़े के बाद तोड़फोड़ और पथराव, गाड़ियों में लगा दी आग, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

Udaipur Crime News
X
Udaipur Crime News
राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को सरकारी स्कूल के दो छात्रों के झगड़े के कारण बवाल मच गया। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। कलेक्टर ने धारा-144 लागू कर दी।

Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर में बवाल मच गया। शुक्रवार को सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के झगड़े के कारण शहर का माहौल बिगड़ गया। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इसके बाद कलेक्टर ने शहर में धारा-144 लागू कर दी गई। संभागीय आयुक्त ने रात 10 बजे से आगामी 24 घंटे तक के लिए नेटबंदी का आदेश जारी किया है। शहर में अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, रात 8 बजे के बाद किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भटि्टयानी चौहट्‌टा में एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद नाबालिग आरोपी फरार हो गया। स्कूल के टीचर घायल स्टूडेंट को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले का पता चलते ही हिंदू संगठनों ने शहर के चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया में दुकानें बंद करवा दीं। इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई।

Udaipur Crime News

तीन बार चाकू से जांघ में किया वार
दोनों नाबालिग छात्रों की उम्र 15 साल है। दोनों दसवीं क्लास में पढ़ते हैं। दोनों किसी बात को लेकर विवाद हो गया। लंच हुआ तो दोनों के बीच स्कूल के बाहर झगड़ा हुआ। झगड़े में एक स्टूडेंट ने दूसरे की जांघ में चाकू से दो-तीन बार वार कर घायल कर दिया। घायल चिल्लाने लगा तो टीचर दौड़कर बाहर आए। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
बच्चे के परिजन को जानकारी मिली तो वे MB अस्पताल पहुंचे। हिंदू संगठनों के लोग भी हॉस्पिटल पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। घटना को लेकर आक्रोश जताया। अस्पताल में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग जुटे हुए हैं। कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात है। जिला कलेक्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। डॉक्टर घटना के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

Udaipur Crime News

6 कार और लोडिंग टेंपो में लगा दी आग
आक्रोशित भीड़ ने अश्वनी बाजार में मुख्य सड़क के किनारे खड़े लोडिंग टेंपो को आग के हवाले कर दिया। सरदारपुरा के गैराज के बाहर खड़ी 6 कारों में आग लगा दी। आक्रोशित भीड़ ने चेतक सर्किल पर दुकान और एक मॉल में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने चेतक सर्किल पर बने अरवाना मॉल के कांच तोड़ दिए।इतना ही नहीं घटना के बाद पुराने उदयपुर शहर के अधिकांश बाजार बंद कर दिए गए।

15 थानों का पुलिस बल तैनात
पुलिस का कहना है कि सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है। शहर के करीब 15 थानों का बल लगाया गया है। पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। सभी पुलिस अफसर फील्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। धारा 144 की पालना कराई जा रही है। लोगों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story