जयपुर: उत्कर्ष कोचिंग की बिल्डिंग सील, स्टूडेंट्स के बेहोश होने का मामला सामने आने के बाद एक्शन

उत्कर्ष कोचिंग की बिल्डिंग जयपुर नगर निगम ने सोमवार सुबह सील कर दी। जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में रविवार को 10 छात्रों अचानक बेहोश हो गए थे।;

Update: 2024-12-16 09:14 GMT
Utkarsh coaching Jaipur
जयपुर नगर निगम ने उत्कर्ष कोचिंग की बिल्डिंग सोमवार सुबह सील कर दी। 
  • whatsapp icon

Utkarsh coaching Jaipur: जयपुर नगर निगम ने उत्कर्ष कोचिंग की बिल्डिंग सोमवार सुबह सील कर दी। जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में रविवार को 10 छात्रों अचानक बेहोश हो गए थे। रविवार शाम, क्लास के दौरान गैस जैसी गंध से छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ ही मिनटों में 10 छात्र बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके बाद इस कोचिंग के खिलाफ जांच शुरू की गई थी। 

निगम ने छात्रों के बेहोश होने की बताई अजीब वजह
घटना के बाद जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच शुरू की। एफएसएल की टीम ने कोचिंग परिसर से सैंपल लिए। नगर निगम के एक अधिकारी ने थ्योरी पेश की कि हो सकता है कि किसी ने क्लासरूम में कोई स्प्रे छिड़क दिया हो, जिससे छात्रों की तबीयत बिगड़ी। हालांकि, अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि जांच पूरी होने तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।  

पहले गटर की गंध से बेहोश होने की कही गई बात
घटना के तुरंत बाद महेश नगर थाना एसएचओ कविता शर्मा ने गटर की गंध को इसका कारण बताया था। उनका कहना था कि दम घुटने से छात्रों की तबीयत बिगड़ी। वहीं, पुलिस और एफएसएल की शुरुआती जांच में भी सीवरेज लाइन की गंध को वजह माना गया था। हालांकि, नगर निगम ने इस थ्योरी को खारिज कर दिया। अब  जांच रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा कि बच्चों के बेहोश होने की वजह क्या थी। 

ये भी पढें: राजस्थान में घर और जमीन खरीदना हुआ महंगा: ग्रामीण इलाकों में 50 प्रतिशत तक बढ़ी डीएलसी दर, जानें कितना देना होगा रजिस्ट्री चार्ज

कोचिंग सेंटर में एक ही एंट्री और एग्जिट गेट था
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक कोचिंग सेंटर में एक ही एंट्री और एग्जिट गेट था, जिससे छात्रों को बाहर निकालने में मुश्किल हुई। नगर निगम ने इसे सुरक्षा मानकों की अवहेलना माना है। छात्रों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ी। निगम अब यह भी जांच कर रहा है कि संस्थान ने किन सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया। एफएसएल की रिपोर्ट से स्थिति और स्पष्ट होगी।  

ये भी पढें: Video: रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर फंसी थार, अचानक आ पहुंची मालगाड़ी; चालक गिरफ्तार

बिल्डिंग सीज होने के बाद छात्रों का धरना
घटना के बाद कोचिंग सेंटर के सील होने से छात्रों में नाराजगी है। रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने कोचिंग के बाहर धरना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि प्रशासन की कार्रवाई से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। छात्रों ने मांग की है कि कोचिंग को तुरंत दोबारा खोला जाए। पुलिस बल मौके पर तैनात है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।  

Similar News