Logo
Rajasthan Vidhansabha By-election: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने खींवसर विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए RLP प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नि कनिका बेनीवाल को प्रत्यासी बनाया है।

Rajasthan Vidhansabha By-election: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने गुरुवार को खींवसर विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए कनिका बेनीवाल को प्रत्यासी बनाया है। कनिका RLP प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नि हैं। खींवसर सीट पर अब भाजपा, कांग्रेस के साथ ही RLP ने भी अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। यहां पर मुकाबला त्रिकोंणीय हो गया है।

खींवसर विधानसभा सीट पर कनिका का मुकाबला बीजेपी के रेवंत राम डांगा और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी से होगा। इस विधानसभा सीट पर आरएलपी पार्टी के गठन के बाद से बेनीवाल के परिवार के अलावा किसी भी प्रत्याशी को टिकट नहीं मिला है। उपचुनाव में भी आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को टिकट मिला है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान की 7 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव; चौरासी विधानसभा बनी सबसे हॉट सीट, यहां जानें समीकरण

पहली बार लड़ा चुनाव
आरएलपी प्रमुख की पत्नी कनिका बेनीवाल भी अब राजनीति में एंट्री कर चुकी हैं। उन्होंने पहली बार खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है। नागौर जिला बेनीवाल परिवार का गढ़ माना जाता है। अब इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कनिका बेनीवाल भी जुट गई हैं।

5379487