Rajasthan: राजस्थान के गांवों की बदलेगी कायाकल्प, मिलेंगे 11 लाख रुपए; सरकार ने की पहल

Rajasthan: राजस्थान सरकार ने गांवों की कायाकल्प बदलने की पहल शुरू की है। सरकार के अनुसार ‘उत्तम स्वास्थ्य, उत्तम ग्राम-उत्तम होगा राजस्थान’ के तहत गांवों की दशा एवं दिशा की सुधार पर कार्य किया जाएगा।;

Update: 2025-04-15 09:47 GMT
Gram panchayats PAI Baseline report
PAI report: 62% पंचायतों का प्रदर्शन निराशाजनक, 699 को मिला A-ग्रेड; MP-UP और छत्तीसगढ़ में एक भी पंचायत फ्रंटरनर नहीं
  • whatsapp icon

Rajasthan: राजस्थान सरकार ने गांवों की कायाकल्प बदलने की पहल शुरू की है। सरकार के अनुसार ‘उत्तम स्वास्थ्य, उत्तम ग्राम-उत्तम होगा राजस्थान’ के तहत गांवों की दशा एवं दिशा की सुधार पर कार्य किया जाएगा। इसमें खरा उतने वाली ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाएगी।

राजस्थान सरकार के पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना के तहत संस्थागत प्रसव, टीबी और टोबेको मुक्त ग्राम पंचायत, टीकाकरण एवं प्रसव से पहले की 100 फीसदी स्क्रीनिंग, मोतियाबिंद की जांच एवं उपचार जैसे 10 मानकों की पूर्ति करने वाली ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपए दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में शराब की नई दरें लागू, आबकारी विभाग ने जारी की रेट लिस्ट; यहां देखें  

प्रमाण-पत्र व पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित
उन्होंने लिखा आत्मनिर्भर व आदर्श गांवों की दिशा में राजस्थान सरकार का सार्थक प्रयास। सरकार की पहल के बाद अब हर ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत को 10 पैरामीटर्स पर खरा उतरने पर प्रमाण-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। ऐसे में सरपंच गांव की जनता से सीधे संपर्क में रहेंगे।

इन 10 मानकों पर खरा उतरना होगा

  1. टीकाकरण (100%)
  2. टोबेको मुक्त (100%)
  3. संस्थागत प्रसव (100%)
  4. टीबी मुक्त ग्राम पंचायत
  5. खसरा का टीकाकरण
  6. हाइपरटेंशन, डायबिटीज स्क्रीनिंग (100%)
  7. प्रसव पूर्व देखभाल सेवाएं
  8. मां योजना कार्ड एवं पीएमजेवाई कार्ड का विवरण (100%)
  9. नागरिकों की स्वास्थ्य जांच (60 साल से अधिक उम्र)
  10. मोतियाबिंद की जांच एवं उपचार (100%)

Similar News