Rajasthan Weather Today: राजस्थान में पिछले कुछ दिन से बर्फ जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। सीकर जिले के फतेहपुर में तीन दिन से तापमान माइनस में बना हुआ है। रविवार सुबह यहां का ट्रेम्प्रेचर -2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। कुछ जगह ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गईं। शनिवार को सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहा। भीलवाड़ा-उदयपुर सहित 8 जिलों में यह 5 डिग्री से नीचे रहा।
राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर और उदयपुर समेत 11 शहरों में शनिवार को सीजन की सबसे ठंडी राहत रही। सीकर के फतेहपुर में रविवार सुबह तापमान -2 डिग्री रहा। उदनसरी रोड पर बर्फ जमी हुई थी। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को ठंड से मामूली राहत मिलने की संभावना जताई है। जबकि, 17 दिसंबर से फिर शीतलहर चलेंगी।
राजस्थान में दिन का तापमान 20 से 25 डिग्री
राजस्थान में पिछले 24 घंटे से आसमान साफ है और दिन में तेज धूप रही। लिहाजा, अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। जिससे ठंड से मामूली राहत मिली है। शनिवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि अन्य शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
यह भी पढ़ें: 11 शहरों में रात का पारा 8 डिग्री से कम, 13 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
सुबह ठंड दिन में धूप से मिली राहत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड पड़ी। हालांकि, तेज धूप के चलते दिन में राहत मिली। यहां का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पिलानी में यह 25.2, डूंगरपुर 25.3, अजमेर 25.4, जोधपुर 25.8, कोटा 24.3, गंगानगर 24.8 , जैसलमेर और बीकानेर 23.8, उदयपुर में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।