मौसम: राजस्थान में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, 2 सितंबर से फिर होगी बारिश

Rajasthan News: राजस्थान में मानसून बारिश की रफ्तार कमजोर पड़ने लगी है। अब प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप देखने को मिलती है। बुधवार को भी मौसम साफ रहा। वहीं मौसम विभाग ने 2 सितंबर से एक बार फिर भारी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि गुरुवार को भी मौसम विभाग ने 4 जिलों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जैसलमेर, बाड़मेर और जालौर के आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना जताई है। इन जिलो में येलो अलर्ट भी जारी किया है। पिछले दिनों राजस्थान में इतनी बारिश हुई कि कई जिलों बाढ़ के हालात पैदा हो गए। प्रदेश के अंदर काफी नुकसान भी देखने को मिला। साथ ही जनहानि भी हुई।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 29, 2024
शुक्रवार से कई इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अब प्रदेश के अंदर मानसून का दौर कमजोर पड़ने लगा है। हालांकि 30 और 31 अगस्त को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इस दौरान मौसम साफ रह सकता है। बारिश से काफी दिनों बाद लोगों को राहत मिली है।
ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता...' फेम शैलेश लोढ़ा के पिता श्याम सिंह लोढ़ा का निधन, जोधपुर में ली अंतिम सांस
इन 4 जिलों में बारिश की संभावना
प्रदेश में मानसून का दौर कम हो गया है। दिन के समय में तेज धूप देखने को मिलती है। हालांकि मौसम विभाग ने गुरुवार को मौसम साफ रहने के साथ ही कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली के जिलों में बारिश हो सकती है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS