Rajsthan Weather Update Today: राजस्थान में ठंड कहर बरपा रही है। सीकर जिले के फतेहपुर में चार दिन से तापमान माइनस डिग्री में बना हुआ है। शुक्रवार सुबह यहां माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अजमेर-कोटा सहित 6 जिलों में शीतलहर का ज्यादा प्रभाव रहेगा। मौसम विभगा ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।  

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और बर्फबारी के चलते ठंड का असर बढ़ा है। फतेहपुर और चूरू में बर्फ जम गई है। सीजन का पहला मौक है, जब तापमान माइनस 2 डिग्री पहुंच गया। 

राजस्थान में 15 दिसंबर के बाद ठंड से राहत की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और उत्तरी हवाओं का असर कम होगा। जिससे 19 दिसंबर तक तापमान में बढ़ोतरी होगी और ठंड से राहत मिलेगी।