Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, तेज हवा और ओले ने बढ़ाई किसानों की चिंता, जानिए मौसम का हाल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी के बीच एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के मुताबिव 10 जिलों में शनिवार को आंधी, बारिश और ओले गिरने की संभावना है। बारिश के कारण लगभग दो से तीन डिग्री तक तापमान में कमी आ सकती है। शुक्रवार को भी कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को करीब 10 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना है। हालांकि बेमौसम बारिश ने किसानों के लिए आफत खड़ी कर दी है। तेज आंधी के कारण फसले गिर गई हैं। ओले से भी काफी नुकसान हो रहा है। जिसके कारण किसान बारिश को लेकर चिंतित हैं।
शुक्रवार को ऐसा रहा मौसम
शुक्रवार की शाम गंगानगर, अलवर व झुंझुनूं सहित कई इलाकों में बादल छाए रहे। तेज हवा के साथ बारिश हुई, ओले गिरे। शनिवार को भी राजस्थान के कई इलाकों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर, हनुमानगढ़, करौली, दौसा, भरतपुर, झुंझुनूं, धौलपुर और अलवर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
राजस्थान में बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। खेतों में सरसो की फसल कटने के लिए तैयार है ऐसे में बारिश से काफी नुकसान होने की संभावना है। तेज हवा के कारण भी खेतों में खड़ी गेहूं की फसलें गिर गई हैं। शनिवार को भी 30 से 50 किलोमीटर की स्पीड तक हवा चल सकती है। जिसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
जानिए मौसम का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर में 37.3- 25.5, बाड़मेर 39.0- 25.4, बीकानेर 37.3- 22.3, चुरू 35.5- 21.6, जयपुर 37.9- 24.3, जैसलमेर 37.4- 19.7, जोधपुर 38.2- 24.8, कोटा 41.5- 24.5, गंगानगर 35.0- 19.4, उदयपुर 37.1-20.0, अलवर 38.6- 19.6, पिलानी 37.0-20.6, सीकर 37.1-22.0, चित्तौड़गढ 38.4- 20.8, गंगानगर 35.0-19.4 और जालोर का तापमान 38.7-22.7 डिग्री के बीच रहेगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS