Logo
Rajasthan Mausam: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में रविवार सुबह से ही शीतलहर चल रही है। जिसकी वजह से घना कोहरा छाया हुआ है।

Rajasthan Mausam: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में रविवार सुबह से ही शीतलहर चल रही है। जिसकी वजह से घना कोहरा छाया हुआ है। कई जिलों की विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई। मौसम विभाग ने भी आज 28 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है। इसके साथ ही प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। इस दौरान प्रदेश के बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म
रविवार को कोहरे की वजह से नागौर, भरतपुर, बाड़मेर, सीकर, दौसा, श्रीगंगानगर, चूरू, टोंक और कोटा के जिलों में हाईवे पर चलने वाली गाड़ियों पर असर पड़ रहा। हालांकि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को खत्म हो गया लेकिन सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: भजनलाल सरकार ने 9 जिले और 3 संभाग किया खत्म, कांग्रेस सरकार में नए बने थे सभी जिले

नए साल से तापमान में गिरावट होने की संभावना
मौसम विभाग ने नए साल से प्रदेश में सर्दी बढ़ने और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है। मौसम साफ रहने के आसार भी दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग ने रविवार को 11 जिलों में कोल्ड-वेव भी चलने की चेतावनी जारी की है।

5379487