राजस्थान मौसम: जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, 17 जिलों में ओले गिरने की संभावना

Mausam: राजस्थान में कुछ जगहों पर बुधवार की सुबह से बारिश हो रही है तो वहीं कई इलाकों में धूप छाए हुए हैं। वहीं राजधानी जयपुर समेत कोटा, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने भी 17 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में जयपुर समेत अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में मौसम साफ रहा। धूप भी निकली। वहीं जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, सीकर, अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर और करौली के जिलों में शीतलहर भी चली। जिसकी वजह से दिन में भी तेज सर्दी महसूस हुई।
मंगलवार को प्रदेश के अंदर अलवर जिले को छोड़कर सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं माउंट आबू में 0.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 15, 2025
इन जिलों में जारी है येलो अलर्ट
जयपुर समेत सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, राजसमंद, बूंदी, बारां, झालावाड़ और कोटा में जिलों में मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार यहां बादल गरजने के साथ ही हल्की वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सर्दी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम है। लेकिन अगले करीब 15 दिनों बाद ठंड से राहत मिल सकेगी। वहीं 22-23 जनवरी को एक और हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आने की संभावना है। जिसकी वजह से एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS