Rajasthan Weather Update: राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटों में झालावाड़, कोटा व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज 17 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो प्रदेश में अगले 3-4 दिन और बारिश जारी रहने की संभावना है। 24-25 जून को कोटा-उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
प्री-मानसून की बारिश शुरू
बता दें कि बारिश के बाद मौसम में आए बदलाव के चलते प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है। अधिकांश शहरों में पारे में गिरावट आई है। सर्वाधिक बारिश खानपुर, झालावाड़ में अति भारी बारिश 117 मिमी, चेचक कोटा में 106 गंगधर, झालावाड़ में 84 मिमी, फागी, जयपुर में 80 मिमी दर्ज हुई है. पश्चिमी राजस्थान के पचपदरा, बाड़मेर में 23 मिमी सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है।
11 शहरों का पारा 40 पार
राजस्थान के शनिवार को 11 शहरों का पारा 40 पार दर्ज किया गया। 42 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 32.8 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। फलौदी के अलावा धौलपुर का रात का पारा ही 30 पार रहा।इसके अलावा पिलानी, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, धौलपुर, डूंगरपुर, जालौर,फतेहपुर और करौली का पारा 40 पार दर्ज किया गया।
बाड़मेर में 42 डिग्री टेम्परेचर
अजमेर 39.2, भरतपुर 39.4, अलवर 38.6, जयपुर 38.0, सीकर 38.0, कोटा 38.5, बाड़मेर 42.0, जैसलमेर 40.0, जोधपुर 40.0, बीकानेर 40.3, चूरू 38.6, श्रीगंगानगर 37.3, जालौर 41.4, सिरोही 37.4, फतेहपुर सीकर 40.0, करौली 40.7 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया।