Logo
Who is Naresh Meena: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में मतदान के समय नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया गया। जानिए कौन हैं नरेश मीणा?

Who is Naresh Meena: राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव में मतदान के समय देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद पूरे इलाके में बवाल मच गया। मीणा की गिरफ्तारी के लिए RAS एसोसिएशन भी लामबंद हो गए थे। हालांकि नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार, 13 नवंबर को राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग थी। इस दौरान कांग्रेस से बगावत कर देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई। सीएम भजनलाल ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए थे।

ये भी पढ़ें: टोंक में उपद्रव: SDM थप्पड़ कांड के बाद पथराव और तोड़फोड़, RAS अफसर लामबंद, 60 से ज्यादा गिरफ्तार

कौन हैं नरेश मीणा
नरेश मीणा राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा गांव के रहने वाले है। वह कांग्रेस पार्टी के काफी सक्रिय सदस्य थे लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान पार्टी से बगावत कर छपड़ा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसके बाद पार्टी ने निष्कासित कर दिया था। नरेश को इस चुनाव में 44 हजार वोट मिले थे। हालांकि इसके बाद एक फिर वह कांग्रेस में शामिल हो गए लेकिन उपचुनाव में फिर पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में कूद पड़े।

2003 में राजनीति में रखा कदम
नरेश मीणा 2003 से छात्र राजनीति के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। मीणा ने 2003 में राजस्थान यूनिवर्सिटी में महासचिव का चुनाव जीता था। इसके बाद से लगातार राजनीति में सक्रिय रहे। नरेश मीणा, वर्तमान में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के काफी खास माने जाते थे लेकिन अब दोनों वैचारिक मतभेद की वजह से अलग हो गए।

खून से किया था तिलक
नरेश मीणा ने 2017 में मीणा समाज की रैली के दौरान अपने अंगूठे पर कट लगाकर खून से किरोड़ी लाल मीणा का तिलक लगाया था। जिसके बाद से उन्हें 'छोटा किरोड़ी' भी कहा जाने लगा था। जबकि नरेश कांग्रेस विचारधारा के थे और किरोड़ी लाल भाजपा से थे। इसलिए काफी समय बाद दोनों को अलग होना पड़ा।

ये भी पढ़ें: टोंक में बवाल: देवली-उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव, गाड़ियों में लगाई आग

मतदान के दौरान मारा था थप्पड़
विधानसभा उपचुनाव में हो रहे मतदान के दौरान बुधवार, 13 नवंबर को नरेश मीणा ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद काफी बवाल देखने को मिला। नरेश मीणा की गिरफ्तारी को लेकर IAS एसोसिएशन समेत कई प्रशासनिक संगठन के लामबंद हो गए। जिसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है।

5379487