Logo
Suicide Case: हनुमानगढ़ में मामूली कहासुनी के बाद एक महिला ने अपने बच्चे के साथ सुसाइड कर लिया। इसके बाद पति भी जहर खाकर जान दे दी।

Suicide Case: हनुमानगढ़ में मामूली कहासुनी के बाद एक महिला ने अपने बच्चे के साथ सुसाइड कर लिया। इसके बाद पति भी जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने तीनों के शव को मॉर्चुरी में रखवाकर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला हनुमानगढ़ में भिरानी क्षेत्र के शेरडा गांव का है।

भिरानी थानाप्रभारी एसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शेरडा गांव से रविवार को एक महिला के अपने बच्चे के साथ कुंड में कूदकर जान देने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत पुलिस की टीम को रवाना कर शव को कुंड से बाहर निकाला। दोनों की पहचान मां सोनिया (35) और नाबालिग बेटे मयंक (08) के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में पुजारियों को 7500 रुपए मिलेंगे: मंदिरों पर 101 करोड़ रुपए खर्च होंगे, मंत्रिपरिषद की बैठक में हुआ फैसला

घटना के दौरान घर में अकेली थी महिला
घटना की जानकारी सोनिया के पति को दी गई। तो पति प्रीतम (38) पुत्र कृष्ण चंद्र ने भी खेत में कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने तीनों के शव को सुपुर्द कर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। घटना के दौरान घर में महिला अपने बेटे के साथ अकेले थी। महिला की सास शादी समारोह में भाग लेने गई थी और ससुर बाजार गए हुए थे।

पुलिस ने मामला दर्ज किया
पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा थी। जिसको लेकर कई बार कहासुनी भी हुई। लेकिन किसी को इसका अंदाजा नहीं था कि दंपति ऐसा कदम उठा लेंगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई विजेंद्र को सौंपी गई है। जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

jindal steel jindal logo
5379487