लव अफेयर में दर्दनाक हत्या: बालोतरा में लड़की से मिलने पहुंचे युवक को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने की नाकाबंदी

Balotra Crime News: राजस्थान के बालोतरा में दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। लव अफेयर में 7-8 लड़कों ने युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को हॉस्पिटल परिसर में छोड़कर आरोपी भाग गए।

Updated On 2024-07-27 13:39:00 IST
Azamgarh Crime News

Balotra Crime News: लड़की से मिलने रात में घर पहुंचे युवक को लोगों ने पकड़ लिया। 7-8 लोगों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। लव अफेयर में युवक को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी शव को हॉस्पिटल परिसर में छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना पर सिणधरी पुलिस पहुंची। मृतक के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। सनसनीखेज हत्या का मामला बालोतरा के सिणधरी थाना इलाके के कोशलू गांव का है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

जानें पूरा मामला 
पुलिस के मुताबिक, बाटाडू मानाणियों की ढाणी निवासी मगाराम (25) पुत्र हनुमानराम कौशलू गांव में ऑयल वेलपेड पर काम करता है। आधी रात को गांव के एक इलाके में गया था। 7-8 लड़कों ने युवक को पकड़कर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। गंभीर घायल होने और मरने के शक पर युवक को पिकअप में डालकर सिणधरी हॉस्पिटल छोड़कर भाग गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।

पुलिस ने जिलेभर में की नाकाबंदी
सिणधरी थाना पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि लव अफेयर के चलते युवक मारपीट करने वाले युवकों के घर की तरफ गया था। रात को पकड़े जाने पर उनके साथ मारपीट की गई। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस जिले भर में नाकाबंदी करवाकर अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश कर रही है।

सबूत जुटा रही पुलिस
अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश युवक को ले जाते दिख रहे हैं। कैमरे में दिख रहा है कि बदमश युवक को अस्पताल परिसर में छोड़कर भाग गए।  घटना की जानकारी के बाद पुलिस पहुंची। एफएसएल टीमों को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए जा रहे है। युवक के परिजनों से की जा रही पूछताछ। 

Similar News