यातायात पुलिसकर्मी की बदसलूकी : बीच सड़क पर महिला के साथ किया गाली- गलौज, विडियो हुआ वायरल

Traffic policeman-misbehavior-woman
X
बीच सड़क पर महिला के साथ अभद्रता करते हुए यातायात पुलिसकर्मी
अंबिकापुर पदस्थ यातायात पुलिसकर्मी ने महिला के साथ गाली- गलौज की जिसका विडियो अब वायरल हो रहा है। 

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से यातायात पुलिसकर्मी का अमर्यादित वीडियो सामने आया है। जिसमें वह महिला के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी महिला को गाली भी दे रहे हैं। यह पूरा मामला मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

दरअसल, आरोपी अंबिकापुर के यातायात विभाग में पदस्थ है। वहीं गालीबाज पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में किरकिरी हो रही है।

महिला पटवारी से बदसलूकी

वहीं राजनंदगांव जिले से महिला पटवारी के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। जहां पर महिला पटवारी सुशासन तिहार के तहत ड्यूटी के दौरान जंगलेसर पहुंची थी। इसी दौरान कांग्रेस नेता भागवत दास वैष्णव के साथ किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। कांग्रेस नेता ने पटवारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। जिसके कारण विवाद हुआ।

कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज

मामले में महिला पटवारी ने सुरगी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। सुरगी चौकी प्रभारी वीरेंद्र मनहर ने बताया कि, महिला पटवारी जो हल्का नंबर 55 में पदस्थ हैं, सुशासन तिहार के दौरान 11 अप्रैल को महिला पटवारी जंगलेश्वर पहुंची थी। इस दौरान धामनसरा निवासी भागवत दास वैष्णव के द्वारा ड्यूटी स्थल पर जाकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए, उनके साथ बदसलूकी की गई। जिसकी FIR सुरगी में दर्ज कर ली गई है।

पटवारी पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

इस मामले में भागवत दास वैष्णव का कहना है कि, महिला पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसके पहले भी मेरे एक रिश्तेदार से 70 हजार रुपये की रिश्वत ली गई है। रिश्वत को लेकर ही पूरा विवाद हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story