Logo
Road Accident in Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश के बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

Road Accident in Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें गंगा स्नान करने जा रहे 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। सभी श्रद्धालु ऑटो में सवार थे। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। 

दरअसल, शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव में रहने वाले लालाराम अपने परिवार व कुछ अन्य लोगों के साथ गुरुवार सुबह गंगा स्नान करने के लिए फर्रुखाबाद के पांचाल घाट जा रहे थे। बरेली-फर्रुखाबाद पर अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। रास्ते गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकलवाया। 

मुख्यमंत्री योगी ने जताई शोक संवेदना 
गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे सुगसुगी के पास हुए सड़क हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव अस्पताल पहुंचाए। साथ ही पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

सड़क हादसे में हुए शिकार 
लालाराम पुत्र वेदराम, पुत्तू लाल पुत्र वेदराम, सियाराम पुत्र माखनपाल, सुरेश पुत्र माखनपाल, बसंता पत्नी नेत्रपाल, लवकुश पुत्र चंद्रपाल, पोथीराम पुत्र नोखेराम, यतीराम पुत्र सीताराम, ऑटो चालक अनंतराम पुत्र नेत्रपाल रंपा पत्नी ऋषिपाल निवासी लहसना, जलालाबाद 

5379487