IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश 16 आईएएस के तबादले, अयोध्या-अमेठी समेत 6 जिलों के डीएम बदले 

IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार (15 अप्रैल) शाम 16 IAS अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें जिलों के डीएम भी शामिल हैं।;

Update:2025-04-15 22:13 IST
IAS transfer in MPIAS transfer in MP
  • whatsapp icon

IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार (15 अप्रैल) शाम 16 IAS अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें 6 जिलों अयोध्या, अमेठी, बदायूं, चंदौली, इटावा और कन्नौज के डीएम भी शामिल हैं। चंदौली डीएम रहे निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या का डीएम बनाया गया है। जबकि, अयोध्या डीएम चंद्र विजय सिंह अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास में विशेष सचिव बनाए गए हैं। 

प्रयागराज नगर आयुक्त अब चंदौली डीएम 
2016 बैच के IAS चंद्रमोहन मोहन गर्ग प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त थे, उन्हें चंदौली का डीएम बनाया गया है। जबकि, सहारनपुर नगर आयुक्त संजय चौहान अमेठी जिलाधिकारी और इटावा जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय को बदायूं का डीएम नियुक्त किया गया है।

IAS मृणाली जौनपुर मुख्य विकास अधिकारी
2021 बैच की आईएएस अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी को जौनपुर का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह पुणे की रहने वाली हैं। अभी गोरखपुर में संयुक्त मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं। अलीगढ़ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी।  

उत्तर प्रदेश में मंगलवार शाम जारी IAS अफसरों की तबादला सूची। 

कन्नौज से इटावा डीएम बने IAS शुभ्रांत
तबादला सूची में 2013 बैच के IAS अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला को इटावा जनपद की कमान सौंपी गई है। वह अभी कन्नौज डीएम थे। 17 जुलाई, 2022 से अब तक करीब ढाई साल कन्नौज जिला अधिकारी के तौर सेवाएं दी है। 

प्रयागराज नगर आयुक्त बनीं सीलम साईं तेजा 
जौनपुर की मुख्य विकास अधिकारी रहीं सीलम साईं तेजा को प्रयागराज नगर आयुक्त और अमेठी की जिलाधिकारी निशा को राष्ट्रीय आयुष मिशन में निदेशक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने 9 IAS अफसरों के किए ट्रांसफर, किसे, कहां भेजा देखें लिस्ट

सोमवार रात हुए 9 IAS के तबादले 
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात 9 IAS अफसरों के ततादले किए थे। सीनियर आईएएस बी. चंद्रकला को पंचायती राज सचिव पद से हटाकर IAS अमित सिंह को कमान सौंपी गई है। महिला कल्याण सचिव का पद उनके पास यथावत है। अमित सिंह नगर विकास विभाग में विशेष सचिव थे। 

Similar News