Kanpur Car Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार रात तेज़ रफ़्तार कार की चपेट में आने से 4 महिलाओं व एक युवती की मौत हो गई है। बुधवार सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह महिलाएं सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी है। चारों महिलाओं ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि, घायल युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई।

वीडियो देखें..

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र) श्रवण कुमार सिंह ने कहा, घटना मंगलवार रात को उस समय हुई, जब महिलाएं महाराजपुर पुलिस स्टेशन के पास जीटी रोड पार कर रही थीं। कार की चपेट में आने के बाद स्थानीय लोगों ने महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

बेटी संग ननद से मिलने गईं थीं पूनम 
दरअसल, चकेरी श्यामनगर निवासी शिक्षक विजय पांडेय की पत्नी पूनम (45) मंगलवार सुबह कलक्टरंगज नीलवाली गली निवासी विवाहित बेटी दिव्या अवस्थी (25) के साथ महाराजपुर के हाथीपुर गांव में रहने वाली ननद सरिता देवी (50) से मिलने गईं थीं। वह दिनभर सरिता के घर में रहीं। इस दौरान उनकी दूसरी ननद ज्योति पांडेय (40) भी पहुंच गईं। शाम सात बजे पूनम बेटी दिव्या के साथ कानपुर के लिए निकलीं तो सरिता अपनी बेटी अपर्णा, बहन ज्योति के साथ वाहन में बैठाने चल जा रही थीं। 

हाईवे पार करते समय हादसा 
सभी लोग हाईवे पार कर रही थीं, तभी फतेहपुर से कानपुर तरफ जा रही तेज ईको कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सभी महिलाएं छिटककर सड़क पर जा गिरीं। हादसा देख आसपास मौजूद लोग दौड़े और महिलाओं को रामादेवी स्थित कांशीराम हास्पिटल पहुंचाया, जहां सरिता, ज्योति, पूनम और दिव्या को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में अपर्णा की भी मौत हो गई।

चालक कार छोड़कर भाग गया।  पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कई जगह दबिश भी दी है।