मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी पर बड़ा एक्शन: चित्रकूट में गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज, जानें वजह 

Abbas Ansari
X
Abbas Ansari
उत्तर प्रदेश की कर्वी पुलिस ने मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी सहित पांच लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उस पर वसूली रैकेट चलाने और डराने-धमकाने का आरोप है।

Chitrakoot Abbas Ansari FIR: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी समेत पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआ हुई है। कर्वी (चित्रकूट) पुलिस ने विधायक अब्बास अंसारी के अलावा और उनके ड्राइवर नियाज़ अंसारी के अलावा जेल के कैंटीन मैनेजर नवनीत सचान, अकाउंटेंट शाहबाज आलम खान और सपा नेता फ़राज़ खान को आरोपी बनाया है।

कर्वी पुलिस ने बताया, इन पर वसूली रैकेट चलाने और डराने-धमकाने का आरोप है। अब्बास रगौली जेल में बंद था। तभी उस पर वसूली रैकेट और डराने-धमकाने का आरोप लगा है। चित्रकूट एसपी ने कहा, अब्बास अंसारी अभी कासगंज जेल में बंद है। जबकि, अन्य 4 आरोपी जमानत पर बाहर हैं। इन लोगों को अब्बास और उनकी पत्नी निकहत अंसारी को जेल में मिलने के आरोप में जेल भेजा गया था।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज मदरसा: नकली नोट छापने के मामले में बड़ा खुलासा, विदेशों से हो रही हर साल करोड़ों की फंडिंग

मऊ से विधायक हैं अब्बास
अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की टिकट पर मऊ सीट से विधायक हैं। सुभासपा एनडीए का हिस्सा है, लेकिन विधानसभा चुनाव उसने समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर लड़ा था। कर्वी एसएचओ ने बताया कि अब्बास कई मामलों में आरोपी है। इस वक्त वह कासगंज की जेल में बंद है। अन्य चार मुल्जिम जमानत पर बाहर हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story