Agra accident Video: उत्तर प्रदेश के आगरा में दर्दनाक हादसा सामने आया है। ट्रक की टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवक वाहन के साथ करीब डेढ़ तक घिसटते रहे। इस दौरान कुछ राहगीर चिल्लाते रहे, लेकिन ट्रक दौड़ता रहा। उन्होंने जबरन रुकवाकर घायल बाइक सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज जारी है। 

आगरा के छत्ता इलाके में हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बाइक सवार ट्रक के अगले हिस्से में फंसे हुए हैं और चिल्लाते हुए राहगीरों से मदद मांग रहे हैं। 

बाइक से निकलने लगीं चिंगारी 
रूह कंपा देने वाला यह एक्सीडेंट रविवार रात का है। प्रकाश नगर के निवासी जाकिर अपने दोस्त के साथ बिजलीघर से रामबाग लौट रहा था। रामबाग चौराहे पर जैसे ही उसने अपनी बाइक मोड़ी, हाइवे पर खड़ा खड़ा ट्रक चल पड़ा। उनकी बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और ड्राइवर ट्रक को तेजी से दौड़ाने लगा। ट्रक इतना तेज था कि कि घसिटती बाइक से चिंगारी निकलने लगीं।  

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ी लो फ्लोर बस, 10 से ज्यादा यात्री घायल

राहगीरों ने रोका तो ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी
अस्पताल में भर्ती जाकिर ने बताया, हम लोग जोर-जोर से चीख रहे थे, लेकिन ट्रक चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। पीछे से दूसरे वाहन में आए लोगों ने आवाज लगाई तो ट्रक चालक ने स्पीड और बढ़ा दी और करीब डेढ़ किमी तक घसीटता रहा। वाटर वर्क्स चौराहे पर जाम था, जिस कारण उसने गाड़ी रोकी तो राहगीरों ने जमकर धुनाई कर दी। 

ट्रक चालक गिरफ्तार 
छत्ता थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार रात 11 बजे यह घटना हुई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कैंटर भी जब्त कर लिया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।