Agra Plane Crash: उत्तरप्रदेश के आगरा में सोमवार (4 नवंबर) को बड़ा हादसा हो गया। ग्वालियर से उड़ान भरकर आगरा जा रहा एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट अचानक क्रैश हो गया। सोंगा गांव के खेत में गिरते ही विमान आग का गोला बन गया। धू-धूकर जलने के साथ विमान में तेज विस्फोट हुआ। हादसे के वक्त विमान में मौजूद दोनों पायलट ने पैराशूट की मदद से कूदकर जान बचाई। प्लेन हादसा कैसे हुआ? जांच के बाद ही कारण सामने आएगा। 

रूटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा जा रहा था विमान 
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर से उड़ान भरकर फाइटर प्लेन रूटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा जा रहा था। कागारौल के सोंगा गांव के पास अचानक विमान क्रैश होकर खेत में गिर गया। खेत में 1 किमी तक प्लेन के पार्ट फैल गए। दोनों पायलट ने आग लगने से चंद सेकंड पहले ही पैराशूट की मदद से कूदकर जान बचाई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। प्लेन में लगी आग पर काबू पाया।  

विस्फोट होते ही भागे लोग 
फाइटर प्लेट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। लोगों ने विमान के पार्ट को सुरक्षित किया है। तभी प्लेन में विस्फोट होने लगे। गांव के लोग चीखते हुए भागे। समय पर अधिकारी पहुंचे हालात पर काबू पाया। एयरफोर्स ने विमान हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

कारगिल युद्ध में पाकिस्तान की चौकियां नष्ट की थीं 
मिग-29 विमान को रूस ने 1984 में बनाया था। तब से अब तक कई बार अपग्रेड हो चुका है। 2445 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 1430 किमी तक मार कर सकता है। अधिकतम टेक ऑफ वेट क्षमता 18,000 किलोग्राम है। एक बार उड़ान भरने पर 2100 किलोमीटर की रेडियस में हमला कर सकता है। मिग-29 ने कारगिल युद्ध में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर पाक की चौकियां नष्ट की थीं। दुश्मन के विमान को देखकर 5 मिनट में टेक ऑफ की क्षमता है।