आगरा में भीषण हादसा: टक्कर के बाद 5 किमी डंपर संग घसिटते गए बाइक सवार, जीजा-साले समेत 3 की मौत

Agra Road Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में हैरान कर देने वाला सड़क एक्सीडेंट सामन आया है। डंपर चालक ने यहां बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए 5 किमी तक घसीटता ले गया। बाइक सवार तीनों युवक चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। देखते ही देखते उनके चीथड़े उड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद बाइक डंपर में फंस गई थी। उससे चिंगारी निकल रहीं थीं। पीड़ितों के साथ राहगीर भी चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर ने डंपर नहीं रोका। उल्टा उसने वाहन की स्पीड बढ़ा दी। जिसके बाद राहगीरों ने पीछा कर डंपर रुकवाया, लेकिन तब तक बाइक सवार युवकों की मौत हो गई।
Video देखें
उत्तर प्रदेश के आगरा में बेकाबू डंपर ने बाइक सवार युवकों 5 किमी तक घसीटता रहा। युवक चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। देखते ही देखते उनके चीथड़े उड़ गए। pic.twitter.com/K4XBlJfxWD
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) February 28, 2025
डंपर चालक की पिटाई
आगरा के बाह थाना क्षेत्र के बसई अरेला के पास हुए इस बीभत्स हादसे में लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। वाहन का पीछा कर रहे लोगों ने डंपर के ड्राइवर से जमकर मारपीट की है। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।
जीजा-साले सहित 3 की मौत
आगरा पुलिस के मुताबिक, हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें से दो जीजा-साले और तीसरा युवक उनका दोस्त है। मृतकों की पहचान फिरोजाबाद निवासी शिवकुमार (जीजा) और किताब सिंह (साले) और भोगपुरा निवासी माखन सिंह के रूप में की गई है।
शादी समारोह में जा रहे थे तीनों लोग
फिरोजाबाद के तिवाही घड़ी निवासी जीजा-साले दोनों युवक दोस्त के साथ बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी बसई अरेला क्षेत्र के अरनोटा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी और बाइक सहित उन्हें 5 किमी तक घसीटते ले गया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS