Agra Tajmahal: आगरा के ताजमहल में घुसकर एक महिला ने मुख्य गुंबद पर गंगा जल चढ़ाया और भगवा कपड़ा लहराया। CISF ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कहा, बोतल में गंगाजल लेकर आई थी। महिला पिछले सोमवार कांवड़ लेकर पहुंची थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया था।
वीडिया देखें..
सीआईएसएफ ने बताया कि महिला की पहचान अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा जिलाध्यक्ष मीरा राठौर के रूप हुई है। 7 दिन पहले भी वह जल चढ़ाने आई थी, लेकिन, तब अंदर नहीं पहुंच पाई थी। इस सोमवार भी CISF के जवान उसे देखते ही दौड़कर पहुंचे, लेकिन महिला भागने लगी। जवानों ने महिला को दौड़ाकर पकड़ लिया।
सोरो से कांवड़ लेकर आई थी महिला
दरअसल, पिछले सोमवार महिला जब मीरा कासगंज के सोरो से कांवड़ लेकर आई थी, तब उसे पुलिस ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर रोक लिया था। 2 घंटे गेट पर खड़ी रही, लेकिन बाद में प्रशासन ने राजेश्वर मंदिर में जल चढ़वा दिया था। मीरा ने उस उसय कुछ गंगा जल बचा लिया था। जिसे 5 अगस्त को ताजमहल में चढ़ाया।
3 अगस्त को युवकों ने मकबरे पर चढ़ाया था गंगाजल
ताज महल में दो दिन पहले यानी 3 अगस्त को 2 युवकों ने मुख्य मकबरे पर जल चढ़ाया था। उनका कहना था कि बोतल में गंगाजल लेकर गए हैं। आगरा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवकों की पहचान श्याम और वीनेश कुंतल के रूप में हुई थी। दोनों अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्य हैं।