Logo
UP Politicse news : मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मायावती को लेकर बड़ी बात कह दी। कह, समाजवादी प्रधानमंत्री बनाने का प्रयास कर रहे थे, वह दबाव में आकर रंग बदलने की बात कह रही हैं। 

UP Politicse news : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा (बहुजन समाजवादी पार्टी) प्रमुख मायावती के बयान पर पलटवार किया। कहा, वह (मायावती) रंग बदलने की बात संभवत: किसी दबाववश बोल रही हैं। समाजवादियों ने हमेशा सम्मान देने का काम किया है। मुझे वह समय भी याद है जब समाजवादियों ने संकल्प लिया था कि देश की प्रधानमंत्री उस वर्ग से बनाएंगे,  जिन्होंने समाज की तमाम बुराइयों का सामना किया है। 

#WATCH बाराबंकी: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर कहा, "...समाजवादियों ने हमेशा सम्मान देने का काम किया है... मुझे वह समय याद है जब समाजवादियों ने संकल्प लिया था कि देश की प्रधानमंत्री उस वर्ग से हो जिन्होंने समाज की तमाम बुराइयों का सामना किया… pic.twitter.com/ZFWK9TZlUj

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी तो प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही थी और हमने उस पर काम भी किया है। हम PDA (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) यानि आधी आबादी के सम्मान की बात कर रहे हैं। और वे (मायावती) रंग बदलने की बात कह रही हैं।  

मायावती ने की थी अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा 
दरअसल, बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने 15 जनवरी को अपने जन्मदिन पर मीडिया से बात करते हुए लोकसभा चुनाव में किसी से गठबंधन न करने और अकेले चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी। साथ ही सपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए उन पर भरोसा न करने की बात कही थी। मंगलवार को मीडिया कर्मियों ने जब इस पर सवाल किया तो अखिलेश यादव ने कहा, हम सभी दलों को साथ लेकर चलने का प्रयास करते हैं। सामाजवादी चाहते थे 

 

jindal steel jindal logo
5379487
News Hub