Lucknow News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक बड़ी बैठक में लखनऊ, कानपुर और आगरा मेट्रो को लेकर समीक्षा बैठक की। इस मीटिंग में उन्होंने राजधानी लखनऊ में मेट्रो विस्तार के निर्देश दिए। जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से दी है।
अखिलेश यादव ने एक्स पर की तारीफ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने सीएम योगी के इस निर्देश की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘देर आए, दुरुस्त आए’।
2017 में अखिलेश ने किया था मेट्रो का उद्घाटन
बात दें कि लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत अखिलेश सरकार में 2013 में हुई थी। साल 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने चारबाग से मुंशीपुलिया के बीच की मेट्रो का उद्घाटन किया था।
किसी भी प्रोजेक्ट के लिए पैसों की कमी नहीं
बता दें कि सीएम योगी ने समीक्षा बैठक अंडरग्राउंड/एलिवेटेड की उपयुक्तता के परीक्षण कराएं जाने के भी निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि वर्तमान में लखनऊ में संचालित हो रही मेट्रो को एक ओर आईआईएम तक और दूसरी ओर एसजीपीजीआई तक विस्तार दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कानपुर और आगरा में मेट्रो के दो-दो नए फेज पर कार्य जारी है। जनहित के किसी भी प्रोजेक्ट के लिए पैसों की कमी नहीं है।