Heart attack: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शनिवार (30 नवंबर) की रात दर्दनाक घटना हो गई। 8 साल की बच्ची घर में खेल रही थी। खेलते-खेलते अचानक मासूम के सीने में दर्द उठा। दर्द से कराहते हुए बच्ची बेहोश हो गई। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। बच्ची की मौत के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। दुखद घटना अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र के लोधी नगर इलाके की है। 

दर्द उठा तो चीखने लगी 
लोधीनगर निवासी जीतू कुमार की 8 वर्षीय पुत्री दीक्षा कक्षा 3 की छात्रा थी। बच्ची पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त थी। शनिवार की देर रात 9 बजे बच्ची घर में खेलकूद रही थी। अचानक उसे सीने में दर्द उठा और चीखने लगी। परिवार के लोगों को लगा कि खेलने के दौरान उसके चोट लग गई है, लेकिन बच्ची ने बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। जिसके बाद बच्ची बेहोश हो गई थी। परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

इसे भी पढ़ें: Heart Attack: दोस्तों से बात करते-करते अचानक कुर्सी से गिरकर मौत; वीडियो वायरल

एक दिन पहले 14 साल के बच्चे की मौत 
डॉक्टर का कहना है कि बच्ची के सीने में दर्द उठा था तो उसे हार्ट अटैक आया था। जिसे बच्ची सह नहीं पाई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बता दें कि छर्रा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बच्चे की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी। कस्बे के गांव सिरौली निवासी शिव कुमार का 14 वर्षीय पुत्र मोहन चौधरी 29 नवंबर की सुबह खेत में दौड़ लगा रहा था। दौड़ते-दौड़ते अचानक से गिर गया। परिवार के लोग अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

केस-1: बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे मैजिक ड्राइवर मौत  
14 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में ऐसा ही दर्दनाक मामला सामने आया था। बेलगांव लीखावाडी में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे मैजिक ड्राइवर की अचानक सांसें थम गई थी। हार्ट अटैक से मौत के बाद हड़कंप मच गया था। सांसें रुकने से पहले चालक से गाड़ी सड़क किराने खड़ी कर बच्चों की जान बचाई थी। 

केस-2: समोसा खाते समय अचानक हो गई मौत 
तीन फरवरी को बैतूल के एक होटल में नाश्ता करते समय हाईवे का निर्माण कार्य कर रही कंपनी के कर्मचारी जसवंत बाबूलाल की मौत हो गई थी। समोसा खाते-खाते अचानक जमीन पर मुंह के बल गिरा और फिर उठ नहीं पाया था।। पुलिस उस शख्स को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।  

केस-3: स्कूल बस ड्राइवर की भी हुई थी हार्ट अटैक से मौत 
इंदौर में कुछ दिन पहले हार्ट अटैक से मौत के दो हैरान करने वाले मामले सामने आए थे। बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे बस के ड्राइवर को अचानक सीने में दर्द उठा और कुछ देर बाद निधन हो गया था। सीने में दर्द उठने के बाद ड्राइवर ने बस रोकी और सीट पर टिक गया। बच्चे कुछ समझ पाते उससे पहले ही उसकी सांसें थम गईं थीं।