Aligarh News: कर्ज में डूबे पिता ने 5 दिन की बच्ची के साथ कर दिया बड़ा कांड, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Aligarh News:उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में दिल को झकझोर देने वाला घटना हुई। कर्ज चुकाने के लिए पिता ने अपनी नवजात बच्ची को बेच दिया। नि:संतान दंपती को पिता ने 55 हजार में अपनी पांच दिन की बच्ची का सौंदा किया।;

Update:2024-08-02 11:26 IST
Aligarh NewsAligarh News
  • whatsapp icon

Aligarh News: कर्ज में डूबे एक शख्स ने बड़ा कांड कर दिया। कर्ज चुकाने के लिए पिता ने अपनी पांच दिन की बच्ची को बेच दिया। नि:संतान दंपती को 55 हजार में बच्ची का सौंदा कर दिया। बच्ची के गायब होने की सूचना पत्नी को मिली तो परेशान हो गई। महिला ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने पांच दिन बाद बच्ची को सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया है। हैरान करने वाला मामला अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र का है।

बच्ची के गायब होने से मचा हड़कंप 
अरनी गांव निवासी अनीता देवी पत्नी चरन सिंह ने 5 दिन पहले बरला के एक निजी अस्पताल में मासूम बच्ची को जन्म दिया। जन्म के कुछ समय बाद ही बच्ची गायब हो गई। बच्ची के गायब होने की खबर से अस्पताल में कोहराम मच गया। परिवार ने बच्ची को काफी ढूंढ़ा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो घटना का खुलासा हुआ। 

पुलिस ने माता-पिता के हवाले की बच्ची
जानकारी के मुताबिक, महिला के पति के ऊपर हजारों का कर्ज था। कर्ज से परेशान होकर पिता ने ही नवजात बच्ची का सौदा कर लिया। बच्ची को गंगीरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक नि:संतान दंपती को 55 हजार में बेंच दिया। दंपती ने पिता को रुपए दिए और फिर बच्ची को लेकर चले गए। हंगामा होने के बाद दंपती ने वापस बच्ची को माता-पिता के हवाले कर दिया। गंगीरी थाना पुलिस का कहना है कि परिवार ने इच्छा से ही निसंतान दंपती को बच्ची सौंप दी थी। लेकिन बाद में उनका विचार बदल गया और उन्होंने अपनी बच्ची वापस ले ली।  

Similar News