उत्तरप्रदेश में बड़ा फेरबदल: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जिला जजों के किए तबादले, जानें किसे, कहां भेजा

UP Judges Transfer: उत्तरप्रदेश में शुक्रवार (8 नवंबर) को बड़ा फेरबदल हुआ है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जिला जजों और 2 एडीजे रैंक के न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है। रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सहारनपुर की जिला एवं सत्र न्यायाधीश बबीता रानी को इसी पद पर शाहजहांपुर भेजा है। शाहजहांपुर के जिला जज भानु देव शर्मा को मुरादाबाद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायबरेली तरुण सक्सेना को सहारनपुर और मैनपुरी के जिला जज सुधीर कुमार पंचम का ट्रांसफर बरेली किया है।
सभी अधिकारी नई भूमिका तुरंत संभालें
हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि न्यायिक कार्यों की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारी अपनी नई भूमिका तुरंत संभालें। यह व्यापक पुनर्गठन, केस प्रबंधन को अनुकूलित करने और राज्य भर में न्यायिक सेवाओं को बढ़ाने के लिए चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।
इन्हें यहां की सौंपी गई जिम्मेदारी
मुरादाबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार द्वितीय को मुजफ्फरनगर, चंदौली जिला जज सुनील कुमार चतुर्थ को मऊ, हरदोई जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह को रायबरेली, मुजफ्फरनगर के जिला जज विनय कुमार द्विवेदी को बस्ती, जिला जज मिर्जापुर अनमोल पाल को फतेहपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कासगंज जिला एवं सत्र न्यायाधीश सैयद मौजबिन आसिम का ट्रांसफर लखीमपुर खीरी किया है। सुल्तानपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश पांडेय को आजमगढ़ भेजा है।
कुलदीप सक्सेना को सीतापुर की जिम्मेदारी
लखीमपुर खीरी जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ल को सुल्तानपुर का दायित्व सौंपा है। बस्ती जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना का तबादला सीतापुर किया है। राज्य परिवहन अपीलीय अधिकरण UP के अध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्र द्वितीय को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर की जिम्मेदारी सौंपी है। भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन प्राधिकरण मुरादाबाद के पीठासीन अधिकारी रविन्द्र सिंह को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंदौली की जिम्मेदारी दी गई है। दिनेश कुमार द्वितीय का एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट कुशीनगर पड़रौना का उसी जिले में उसी पद पर पॉक्सो कोर्ट में ट्रांसफर किया है। ज्योत्सना सिंह प्रथम को कुशीनगर पड़रौना से एडीजे आगरा स्थानांतरित किया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS