Logo
UP Groom Death: रायबरेली निवासी राम किशोर यादव के बेटे रवि (30) की शादी मऊ निवासी आनंद यादव की बहन से होनी थी। 18 अप्रैल की शाम दूल्हा रवि यादव बारात लेकर निकला, लेकिन अमेठी के गौरीगंज में बनी स्टेशन के पास ट्रेन के सामने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया।

UP Groom Death: उत्तर प्रदेश के अमेठी में दूल्हे ने बारात रुकवाकर रास्ते में सुसाइड कर लिया। गौरीगंज के बनी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला है। पुलिस ने बताया, शुक्रवार (18 अप्रैल) शाम घर से बारात लेकर खुशी-खुशी निकला था, लेकिन रास्ते में पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि गाड़ी रुकवाई और लापता हो गया। काफी देर तलाशने के बाद रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा मिला। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। दुल्हन का रो रोकर बुरा हाल है।  

घटना अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र में बनी स्टेशन के पास हुई है। रायबरेली के सूची चौराहा निवासी राम किशोर यादव के बेटे रवि यादव (30) की शादी, मऊ जिले के मिर्जा जमालपुर नवापुर निवासी आनंद यादव की बहन के साथ तय हुई थी। 18 अप्रैल को बारात रवाना हुई, लेकिन रास्ते में दूल्हे ने आत्महत्या कर ली। 

गाड़ी रुकवाई और ट्रैक की तरफ पहुंचा
दूल्हे रवि यादव ने रात 9:30 बजे बनी स्टेशन के पास अचानक गाड़ी रुकवाई और लोगों की नजरों से बचते हुए ट्रैक पर पहुंच गया। इस बीच मालगाड़ी आई तो उसके सामने छलांग लगा दी। टक्कर लगते ही रवि छिटककर दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही गाड़ी में बैठे परिजन दौड़कर पहुंचे और दोनों परिवारों को सूचना दी।  

आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस 
पॉइंटमैन चंदन कुमार ने गौरीगंज स्टेशन के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। स्टेशन मास्टर संजय ने कोतवाली पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल, आत्महत्या की वजह तलाशी जा रही है। 

पुलिस कर रही जांच
निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय के मुताबिक, रवि यादव ने रास्ते में बरात रुकवाई और बाबूगंज और ऐंधी क्रॉसिंग के बीच सिग्नल के पास ट्रेन के सामने कूद गया। इस घटना में उसे गंभीर चोंट आई थी। कुछ ही देर में मौत हो गई। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

CH Govt mp Ad
5379487