Murder in train: उत्तर प्रदेश के अमेठी में दर्दनाक घटना हो गई। बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर यात्रियों के बीच विवाद हो गया। झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। चलती ट्रेन में 4 लोगों ने मिलकर युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस पहुंची। बोगी को घेरकर चारों आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
सीट को लेकर शुरू हुई कहासुनी
अंबाला से वाराणसी आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सीट को लेकर विवाद हुआ। तौहीद, जो रानीपुर का निवासी था, लखनऊ से ट्रेन में चढ़ा। वहां पहले से बैठे दीपक, मिथुन, पवन और सुजीत से सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते ही हाथापाई शुरू हो गई। तौहीद ने फोन कर अपने भाइयों को निहालगढ़ स्टेशन पर बुलाया।
निहालगढ़ स्टेशन पर बढ़ा विवाद
जब ट्रेन निहालगढ़ स्टेशन पर रुकी, तौहीद के भाई उसे बचाने पहुंचे। लेकिन हालात और बिगड़ गए। आरोप है कि दीपक और उसके साथियों ने तौहीद पर चाकू से हमला कर दिया। तौहीद के खून से लथपथ होने के बावजूद, विवाद खत्म नहीं हुआ। उसके भाइयों को लोहे की रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल: दो भाइयों ने मां-बहन को जिंदा जलाया, डबल मर्डर से फैली सनसनी
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
प्लेटफॉर्म पर हंगामे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। निहालगढ़ आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर घायल तौहीद और उसके भाइयों को ट्रेन से उतारा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने तौहीद को मृत घोषित कर दिया। तालिब की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर आरपीएफ ने बेगमपुरा एक्सप्रेस की बोगी को सुल्तानपुर स्टेशन पर घेर लिया। चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया। इनमें दीपक, मिथुन, पवन और सुजीत शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।
मृतक के भाई का बयान
घायल भाई ने पुलिस को बताया कि तौहीद ने सीट विवाद के चलते उसे मदद के लिए बुलाया था। जब वे पहुंचे, तो देखा कि तौहीद पर चाकू से हमला किया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। बयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी के एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि घटना में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सीट को लेकर विवाद हुआ था। मृतक के परिवार की ओर से तहरीर का इंतजार है। घटना की जांच चल रही है।
घायल भाइयों का इलाज जारी
तौहीद के दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हैं। एक भाई का इलाज जगदीशपुर ट्रामा सेंटर में चल रहा है। दूसरे को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस और प्रशासन ने अस्पताल जाकर घटना की जानकारी ली है। घटना के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम जांच में जुट गई है। मृतक के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।