हैवान बनी मां: मासूम बेटियों की हत्या कर खुद का गला रेता, अमरोहा की इस घटना से पुलिस भी हैरान

 उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के बहादुरपुर गांव निवासी सोनिया ने सोमवार (10 फरवरी) को अपनी दो बेटियों अनुष्का (8) और किट्टू (5) की हत्या कर खुद का गला रेत लिया।;

Update:2025-02-11 17:44 IST
हैवान बनी मां: मासूम बेटियों की हत्या कर खुद का गला रेता, अमरोहा में सामने आई हृदयविदारक घटना mother killed daughters, Amroha Crime News, Amroha Latest News
  • whatsapp icon

Amroha mother killed daughters: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सोमवार (10 फरवरी) को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में 30 वर्षीय महिला ने अपनी दो बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। बेटियों को मारने के बाद महिला ने खुद का गला रेतकर लिया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार जारी है। 

गुरुग्राम में जॉब करता है पति 
अमरोहा जिले के बहादुरपुर गांव निवासी सोनिया (30 वर्ष) का पति कोपिन से विवाद चल रहा था। कोपिन गुरुग्राम स्थित निजी कंपनी में कार्यरत हैं। वीकेंड पर वह घर आया था। सोमवार सुबह ड्यूटी पर निकला तो सब ठीक था, लेकिन दोपहर में सोनिया ने अपनी दोनों बेटियों अनुष्का (8 वर्ष) और किट्टू (5 वर्ष) की हत्या कर खुद का गला रेत लिया। 

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल 
घटना के समय घर में परिवार को कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। लिहाजा, काफी देर तक किसी को घटना की भनक ही नहीं लगी। बाद में पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचकर सोनिया को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पति को सूचित कर बेटियों के शव पोस्टमार्टम मे लिए अस्पताल पहुंचाया। 

महिला के नहीं दर्ज किए जा सके बयान 
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में घटना की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी। महिला की हालत क्रिटिकल है, इसलिए उसके बयान दर्ज नहीं किए जा सके। घटना से जुड़े हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनिया का अपने पति कोपिन से विवाद चल रहा था।  

यह भी पढ़ें: शादी तय होते ही प्रिंसिपल की मौत, कमरे में फंदे से लटका शव देखकर मची चीख-पुकार

समाज को जागरूक करने की जरूरत
अमरोहा एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक, महिला का इलाज चल रहा है। उसके बयान दर्ज करने के बाद ही घटना की सटीक जानकारी मिलेगी। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक विवादों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पैदा करती है। आपके आसपास भी कोई परिवार ऐसी समस्या से जूझ रहा है, तो विशेषज्ञों से सलाह लेने को कहें। 

Similar News