Naresh Tikait in Saharanpur : भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है। शुक्रवार को वह सहारनपुर की अदालत में सरेंडर कर सकते हैं। भाकियू ने इसकी तैयारी शुरू की है। बताया कि रोहाना टोल से नरेश टिकैत संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ सहरानपुर जाएंगे।
चौधरी नरेश टिकैत के खिलाफ मुजफ्फरनगर में बिना अनुमति सम्मेलन और सड़क जाम करने का एक मामला विचाराधीन है। सहारनपुर की अदालत ने भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के खिलाफ इस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 14 साल पुराने इस प्रकरण में नरेश टिकैत सहित 24 आरोपी हैं। सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद भी इस मामले में आरोपी हैं।
प्रत्येक ब्लॉक से 30 गाड़ियों का लक्ष्य
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह 9 बजे रोहाना टोल बैरियर पर एकत्र होंगे। यहां से सभी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के साथ सहारनपुर न्यायालय कूच करेंगे। प्रत्येक ब्लॉक से 30 गाड़ियाें का लक्ष्य दिया गया है।
टिकैत के अलावा यह आरोपी
मुजफ्फरनगर सड़क जाम मामले में कांग्रेस नेता इमरान मसूद, वीरेंद्र, राज सिंह, सुशील चौधरी, राजकुमार, मुकेश चौधरी, वीरेंद्र शास्त्री, ओमी पंवार, सलमान मसूद, नरेश टिकैत, प्रदीप, राजपाल, अब्दुल वाहिद, वीरेंद्र सिंह, प्रवेश गुर्जर, जसंवत, मेला राम पंवार, प्रीतम सिंह, पप्पू, वीरेंद्र, अशोक, चरण सिंह, बलजीत सिंह और अशोक चौधरी सहित अन्य आरोपी शामिल हैं।
24 मई को सुनवाई
सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 283 और 341 के तहत मुकदमा दर्ज है। सरसावा थाने में 20 मई 2010 को दर्ज इस प्रकरण पर 24 मई को सहारपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होनी है।