Logo
Uttar Pradesh News: उत्तरप्रदेश के औरैया में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। प्यार को साबित करने के लिए प्रेमिका ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। लड़की की मौत के बाद प्रेमी ने भी जहर खा लिया।

Uttar Pradesh News: औरैया में शुक्रवार (1 नवंबर) की रात हैरान करने वाली घटना हो गई। प्रेमी ने कहा-तुम मुझसे प्यार नहीं करती...। प्रेमिका बोली-मैं तुम्हारे प्यार में जान तक दे दूंगी बाबू...। बस प्यार को साबित करने के लिए प्रेमिका ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। प्रेमिका की मौत की खबर मिली तो प्रेमी ने जहर खा लिया। युवक की जान जाने से पहले परिजन पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक का इलाज चल रहा है। घटना अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सोनासी गांव की है। 

पारिवारिक रिश्ते में भाई-बहन लगते थे दोनों 
जानकारी के मुताबिक, सोनासी निवासी 17 की लड़की का अपने ही पारिवारिक भाई संदीप से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के घर आमने-सामने हैं। दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। और शादी करना चाहते थे। इसी बीच परिजनों को उनके प्यार के बारे में पता चल गया। परिवार वालों ने किसी भी सूरत पर शादी करने से मना कर दिया। लेकिन दोनों एक दूसरे के बिना नहीं जीना चाहते थे। 

युवक अस्पताल में गिन रहा सांसें
शुक्रवार रात को शादी करने की बात पर प्रेमी-प्रेमिका में बहस हुई। प्रेमी ने कहा कि तुम मुझसे प्यार नहीं करती। प्रेमिका ने प्रेमी से कहा कि मैं तुम्हारे प्यार में जान तक दे दूंगी बाबू...। प्यार को साबित करने के लिए प्रेमिका ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जैसे ही प्रेमी को प्रेमिका की मौत की खबर मिली तो उसने रात में ही जहर खा लिया। समय पर परिजन पहुंचे और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर युवक का इलाज कर रहे हैं। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

पुलिस मामले की जांच कर रही है
लड़की की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना कि दोनों परिवार के लोगों बयान लिए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में पता चला कि प्रेम-प्रसंग के कारण लड़की ने सुसाइड किया है। दोनों के घर आमने-सामने हैं। मामले की जांच की जा रही है। इधर लड़की की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

jindal steel jindal logo
5379487