भारत में दिवाली की धूम है। देश का कोना-कोना रोशनी से जगमग हो रहा है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने के बाद पहली बार दीपावली मनाई जा रही है। बुधवार को छोटी दिवाली के मौके पर राम मंदिर में दीपोत्सव मनाया जा रहा है।
इस बार सरयू नदी के तट पर 25 लाख दीये जलाए जाने हैं, इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहला दीया जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की है। दीपोत्सव से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए आप जुड़े रहें हरिभूमि के साथ...